तरनतारनः पंजाब में आए दिन गोलियां चलने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं ताजा मामला गांव बाकीपुर से सामने आया है। जहां प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करने वाले एक व्यक्ति ने ससुराल घर जाकर गोलियां मारकर सास की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
आरोपी की पहचान निशान सिंह के रूप में हुई है। थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने मृतका की लाश को अपने कब्जे में लेकर निशान सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे पारिवारिक सदस्यों के हवाले कर दिया। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।