अबोहरः लंबी से दुखद घटना सामने आई है, जहां गांव आलमवाला के पास अबोहर माइनर में कार गिरने के कारण एक महिला और उसकी 3 साल की मासूम बेटी की मौत हो गई, जबकि महिला का पति कार की खिड़की खुलने के कारण बाल-बाल बच गया। मृतकों की पहचान 33 वर्षीय सिमरन कौर और 3 साल की तक़दीर कौर के रूप में हुई है, जो गांव जंडवाला भीमेशाह, जिला फाजिल्का की रहने वाली थीं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को नहर से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।
बताया जा रहा है कि हादसा गांव आलमवाला के पास नहर के पुल के निकट एक तीखे मोड़ पर हुआ, जहां कार चालक संतुलन खो बैठा और कार सीधे माइनर में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही आलमवाला गांव के गुरुद्वारे से स्पीकर से सूचना (होका) के माध्यम से ग्रामीणों से मौके पर पहुंचने की अपील की गई। सूचना पर थाना कबरवाला की पुलिस भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू करते हुए मां और बेटी के शवों को नहर से बाहर निकाला। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल मलोट भेज दिया गया है।
मृतका का पति साहिल खेड़ा, निवासी गांव जंडवाला भीमेशाह, अपनी पत्नी सिमरन कौर और बेटी तकदीर कौर के साथ स्विफ्ट कार में सिरसा से घर लौट रहा था। आलमवाला के पास तीखे मोड़ पर कार का संतुलन बिगड़ गया और यह दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक हादसे के वास्तविक कारणों की पुष्टि के लिए मृतका के पति को पूछताछ के लिए तलब किया जा रहा है।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि साहिल अपनी स्विफ्ट कार से पत्नी और बच्ची के साथ जा रहे थे। जब वह सिरसा के मेन रोड से उतरकर अरनियांवाला से गांव आलमवाल की तरफ नहर की पटरी से जाने लगे तो ये हादसा हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना मिलते ही वे नहर की तरफ दौड़े। अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में दिक्कत आई। जब तक वह पहुंचे ड्राइवर झाड़ियां पकड़कर बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था। लोगों ने रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला।