गुरदासपुरः मानसून ने पहाड़ी क्षेत्रों के बाद अब मैदानी इलाकों में भी अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी तबाही के बाद अब पंजाब में भी दरिया उफान पर आ गए हैं। इसी के साथ रावी दरिया में 1,50,000 क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़े जाने के कारण डेरा बाबा नानक विधानसभा क्षेत्र के धर्मकोट पतन, गुरचक और घनियाके बेट, दीनानगर विधानसभा क्षेत्र के कलानौर, चंदुवदला, कमालपुर जटा और काना, चौंतड़ा, चकरी, सलाच, आधी जैनपुर और ठाकुरपुर जैसे गांव बाढ़ से डर रहे हैं।
जिला प्रशासन ने इन गांवों के लोगों को रावी दरिया से दूर रहने की सलाह दी है। वहीं लोग भी सतर्क हो गए हैं और बच्चों व बुजुर्गों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की तैयारी में हैं।