बटालाः पंजाब में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए। जहां, लोगों के घरों में पानी घुस गया। वहीं दूसरी ओर कई एकड़ खेत भी पानी की चपेट में आने से तबाह हो गए हैं। लोगों की मदद के लिए अब प्रशासनिक अधिकारी इलाकों का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी के तहत बटाला के विधायक शैरी कलसी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। इस दौरान उन्हे कुछ खामियां भी मिलीं। इस दौरान ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण सैनेटरी इंस्पेक्टर विकास वासुदेव को बटाला नगर निगम ने निलंबित कर दिया।
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने सैनेटरी इंस्पेक्टर को एप्लिकेशन भी दी थी कि इस रोड पर कूड़ा जमा है और इसे हटाया जाए, परन्तु वह हर बार कोताबी बरतते रहे और समस्या को हल नहीं करवाया था जिसके बाद विधायक कलसी मौके पर इंस्पेक्टर पर बरस पड़े और उन्हें ड्यूटी पर लापरवाही बरतने के लिए डांट लगाई और निगम से कार्रवाई करने की बात कही।
विधायक शैरी कलसी ने कहा कि अगर हमारे शहर के लोग ही सुखी नहीं होंगे तो वह उस पर कार्रवाई करेंगे जो इसके लिए जिम्मेदार होगा। उन्होंने कहा कि सभी साधन होने के बावजूद अगर कोई काम न हो रहा हो तो इसमें अधिकारी की ही नियत में खोट होती है और ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार लोगों को सुविधा देने के लिए प्रयासरत है और शहर को विकास की ओर लेकर जाना सरकार की पहली पहल है।