गुरदासपुरः भारत-पाकिस्तान में तनाव की स्थिति अभी भी बनी हुई है। वहीं बटाला में खेतों से मिसाइल के टुकड़ा बरामद हुआ। मिली जानकारी के अनुसार शेखवां गांव के नजदीक धारीवाल भोजा के खेतों में मिसाइल का टुकड़ा बरामद हुआ है। जिसके बाद लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। वहीं मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि आज सुबह उन्हें सरपंच नरेश द्वारा मिसाइल का टुकड़ा खेतों में मिलने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची उनकी टीम द्वारा आर्मी को सूचना दे दी है।
वहीं लोगों को घटना स्थल से दूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौके पर आर्मी की टीम पहुंची और उसे कब्जे में लेकर साथ ले गए। पुलिस ने कहा कि हरप्रीत सिंह के खेतों में मिसाइल के टुकड़ा गिरने की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि नाड़ को आग लगाई हुई थी। इस दौरान आज सुबह खेतों में लोग पहुंचे और देखा कि खेतों में कुछ बमनुमा चीज पड़ी हुई है। लोगों का कहना है कि पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस ने आर्मी को घटना की सूचना दी। लोगों ने कहा कि बमनुमा वस्तु को आर्मी ने कब्जे में ले लिया है और उसे अपने साथ ले गई है।