होशियारपुरः फगवाड़ा रोड पर स्थित गांव हरमोइयां के वसीमे और एक किसान के खेतों से शरारती तत्वों ने करीब 600 सफेदे के पेड़ काट दिए। किसान हरझाप सिंह ने बताया कि उसने गांव के ही एक व्यक्ति से जमीन ठेके पर ली है और लगभग 10 से 12 साल से खेती कर रहे है। चुके हैं वे खेत में अलग-अलग फसलें पैद कर रहे है। और उगाते हैं। बीती 12 तारीख की रात को उनके खेत में लगे लगभग 1200 सफेदे के पौधे शरारती तत्वों द्वारा उखाड़ दिए गए। जब उन्हें पता चला तो उन्होंने थाना मेटी आना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही थी कि बीती रात फिर से उनके उसी खेत से 600 सफेदे के पौधे और उखाड़ दिए गए। जब वे खेत में आए तो उनके सफेदे के पौधे कटे हुए मिले।
इस संबंध में उन्होंने गांव की पंचायत को जानकारी दी और थाना मेटी आना पुलिस को भी सूचित किया। उन्होंने कहा कि उनके साथ दूसरा साझेदार एनआरआई है और उन्हें शक है कि शरारती तत्व उस एनआरआई को डराना चाहते हैं ताकि वह यहां खेती न करे और वापस विदेश चला जाए। उन्होंने पुलिस से अपील की कि जल्द से जल्द दोषियों को पकड़ा जाए।
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि किसान के खेतों से करीब 1200 सफेदे के पौधे उखाड़े गए हैं। वे मौके पर आकर जांच शुरू कर चुके हैं और खेत से जो भी सामान मिला है, उसे फिंगरप्रिंट के लिए लैब भेजा गया है। जल्द ही इस मामले को सुलझाकर शरारती तत्वों को जेल भेजा जाएगा।