गुरदासपुरः दीनानगर के अंतर्गत आने वाले गांव गांधियां में पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा को देर रात एक अज्ञात व्यक्ति की ओर से आग लगाने का प्रयास किया गया। पूरी घटना बैंक और उसके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बैंक प्रबंधक संदीप अत्री ने बताया कि रोज की तरह शाम को बैंक बंद करके घर चले गए। सुबह किसी का हमें फोन आया कि बैंक में आग लगी है।
जब जाकर देखा तो बैंक के बाहर लगे फ्लेक्सी बोर्ड सहित बिजली की तारें जलकर राख हो गए थे। बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो पता चला कि एक युवक करीब 12 बजे रात हाथ में पेट्रोल की कैनी लेकर आता है और पहले बैंक पर पेट्रोल डालता है, फिर आग लगाकर मौके से फरार हो जाता है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में दीनानगर पुलिस को सूचित कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जांच कर रही है।