मोहालीः जीरकपुर में नाबालिग से दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। 16 वर्षीय पीड़िता के अनुसार उसे कार सवार ने पहचान पूछने के बहाने जबरदस्ती कार में बिठा लिया। जिसके बाद उसके साथ चलती कार में रेप किया। वहीं घटना की शिकायत पुलिस को दे दी गई है। जीरकपुर पुलिस ने लड़की की मां के बयानों पर अज्ञात के खिलाफ पर्चा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस सीसीटीवी कैमरों को आधार बनाकर आरोपी की पहचान कर रही है।
पीड़ित परिवार के अनुसार नाबालिग को आरोपी पहले जीरकपुर लेकर आया, फिर मोहाली और फिर वापस जीरकपुर लेकर गया। लड़की का कहना है कि कार में दो युवक सवार थे, जिन्होंने पहचान पूछने के बहाने उसे खींच कर गाड़ी में बिठा लिया। फिर उसे ट्रिब्यून चौक से फेस 11 के जंगलों की ओर ले गए। जहां युवक ने चलती गाड़ी में उसके साथ रेप किया। लड़की की मां ने पुलिस को बताया कि उसकी 16 साल की बेटी जीरकपुर की सैलून में काम करती है। 22 जुलाई को वह सैलून गई थी, लेकिन घर वापस नहीं आई। उसने 23 जुलाई को घर आकर पूरी घटना की जानकारी दी।
लड़की ने कहा कि वह अपने दोस्त से पंचकुला मिलने गई थी। वापसी के ऑटो में देढ़ासी आ गई और वहां 6 बजे ऑटो में ही जीरकपुर के मेट्रो माल के पास पहुंची। वह पैदल ही घर जा रही थी कि काले रंग की कार ने उसे खींचकर कार में डाल दिया। इस मामले में एसएचओ सतिंदर सिंह का कहना है कि उनके पास शिकायत आ गई है, और उनके द्वारा पीड़ित परिवार के बयानों पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण और रेप की धाराओं के तहत दर्ज करके आगे की जांच शुरू कर दी है।