पठानकोटः पंजाब इस समय भयंकर बाढ़ की मार झेल रहा है, जिससे न केवल हज़ारों घर प्रभावित हुए हैं बल्कि लोगों की फसलें और व्यवसाय भी पूरी तरह तबाह हो गए हैं। जलस्तर कम होने के बाद अब राज्य सरकार और विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं प्रभावितों के पुनर्वास के प्रयासों में जुट गई हैं।
इसी कड़ी में मिडलैंड लंगर सेवा सोसाइटी ने पठानकोट जिले में बाढ़ पीड़ितों की सेवा के लिए मोर्चा संभाल लिया है। खास बात यह है कि सोसाइटी के सीईओ रणधीर सिंह हीर, जो ब्रिटेन में रहते हैं, इस सेवा कार्य में भाग लेने के लिए स्वयं पंजाब पहुंचे हैं। बाढ़ का पानी उतरने के बाद सबसे बड़ी जरूरत घरेलू सामान और पहनने-ओढ़ने के कपड़ों की बताई जा रही है। इस आवश्यकता को देखते हुए सोसाइटी ने लोगों से बिस्तर और कपड़े दान करने की अपील की। इस अपील पर गुरुद्वारा श्री सिंह सभा पठानकोट ने तत्परता दिखाते हुए बाढ़ प्रभावितों के लिए बिस्तर और कपड़े दान किए।
इस सेवा कार्य में सक्रिय सहयोग देने के लिए रणधीर सिंह हीर ने गुरुद्वारा श्री सिंह सभा की प्रबंधन समिति और संगत का धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर गुरुद्वारा कमेटी द्वारा उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया, जिससे एक बार फिर यह संदेश गया कि मानवता की सेवा में संगठनों और संस्थाओं की साझेदारी कितनी महत्वपूर्ण है। पठानकोट समेत पंजाब के अन्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मिडलैंड लंगर सेवा सोसाइटी की यह पहल राहत और पुनर्वास के प्रयासों को नई दिशा दे रही है।
