फिरोजपुरः बस्ती भट्ठियों वाला में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां मुंह बोले भाई ने मंद बुद्धि बहन को अपनी हवस का शिकार बना दिया। जानकारी के अनुसार, बच्ची का परिवार घरों में काम करके अपने घर का गुजारा करता है। परिवार का कहना है कि जब वह काम पर गए हुए थे, तब बच्ची घर में अकेली थी। इस दौरान मुंह बोला भाई घर पर आया और उसने देखा कि बच्ची अकेली है। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया।
बच्ची को हवस का शिकार बनाने के बाद खून से लथपथ बच्ची को छोड़कर आरोपी फरार हो गया। इस दौरान आरोपी को भागते हुए पीड़िता की मां ने देख लिया और शोर मचाकर लोगों की मदद से आरोपी को काबू कर लिया। जिसके बाद लोगों ने जमकर आरोपी की पिटाई की। मार खाने के बाद आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए कहा कि उससे गलती हो गई है। परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करके थाने ले गई। पुलिस का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है। वहीं पीड़ित परिवार के बयानों पर आरोपी के खिलाफ बनती कार्रवाई की जा रही है। दूसरी ओर बच्ची को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिवार ने आरोपी को मौत की सजा देने की गुहार लगाई है।
