लुधियानाः थाना टिब्बा के अधीन आते इलाके में स्थित Guru Nanak bakery में भीषण आग लग गई। घटना अलसुबह की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बेकरी की ऊपरी मंजिल में आग लगी है। घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। आग इतनी भीषण थी कि आग लगने से बेकरी जलकर राख हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए दुकान मालिक ने बताया कि परिवार के साथ दुकान की ऊपर मजिंल में सो रहा था। इस दौरान आग लगने का पता लगने पर शोर मचाया गया। जिसके बाद लोगों की मदद से बच्चों सहित परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं घटना की सूचना मिलते मौके पर थाना टिब्बा की पुलिस पहुंच गई। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह 5 बजे घटना की सूचना मिली थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया दुकान के बाहर लगे मीटर को आग लगने से हादसा हुआ है।