गुरदासपुरः यहां एक करियाने की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। आग से स्टोर का सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। इस दौरान बताया जा रहा है कि लोगों ने भी आग बुझाने में भरपूर सहयोग दिया है। दुकानदार ने किसी शरारती तत्व पर जान-बूझकर आग लगाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटना के बाद जांच शुरू कर दी है।
कादियां के भुटर रोड पर स्थित गुरलाल जनरल स्टोर में बीती देर रात अचानक आग लग गई, जिससे उसका काफी सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान के मालिक संजीव कुमार ने बताया कि हमने रात को दुकान बंद कर दी थी और रात को किसी ने हमें फोन करके बताया कि आपकी दुकान में आग लग गई है। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि दुकान में भीषण आग लगी हुई थी। दुकानदार ने आरोप लगाया कि किसी ने जान बूझकर दुकान को आग लगाई है।
इस संबंध में डीएसपी हरकृष्ण सिंह ने बताया कि हमें बीती रात सूचना मिली कि गुरलाल जनरल स्टोर में आग लग गई है जिस पर तुरंत पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जमात अहमदिया की फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी और आग पर काबू पा लिया गया। इसके अलावा बटाला से भी टीम वहां पहुंच गई थी। नगर कौंसिल कादियां की फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस मौके पर लोगों ने भी आग बूझाने में भरपूर सहयोग दिया। दुकानदार ने करीब 2 करोड़ रुपए का नुक्सान बताया है।