अमृतसरः केंद्र सरकार ने देश वासियों को त्योहारों के सीजन पर जीएसटी की दरें घटाकर बड़ा तोहफा दिया। जिससे दुकानदारों और ग्राहकों के चेहरों पर भी खुशी नजर आई। जहां एक तरफ शादी और त्योहारों का सीजन शुरू हो रहा है। वहीं लोग खरीदारी करने के लिए बाजार में उतरने शुरू हो गए है। इस मौके पर हाल बाजार में इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है। इस मौके दुकानदारों का कहना है कि मध्य वर्ग के लोगों को देश के प्रधानमंत्री की ओर से बड़ा तोहफा मिला है, जहां अब त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और शादियों का भी सीजन शुरू हो गया है।
लोग अपने घरों में नई चीजें खरीदने के लिए दुकानों पर जा रहे हैं। इस मौके पर दुकान पर आए एक ग्राहक का कहना है कि हमने एसी लेने का सोच रखा था, लेकिन हमारे बजट में नहीं था। इसी बीच हमें पता चला कि केंद्र सरकार ने 28% जीएसटी घटाकर 18% कर दी है, जिससे सामान खरीदने में हमें काफी राहत मिलेगी। वहीं, एलईडी लेने आए जुगराज सिंह ने बताया कि वह 43 इंच की एलईडी लेने आए है। उन्हें पता चला है कि इस पर 18% जीएसटी रह गई है, जबकि पहले 28% थी। उन्होंने कहा कि यह हमारे बजट में है, इसी वजह से हम इस दुकान से एलईडी लेने आए हैं।
उन्होंने कहा कि इससे जेब पर भी काफी कम बोझ पड़ेगा और लोग अपने घरों में नई चीजें लेकर जाएंगे। इस मौके दुकानदार प्रिंस ने बताया कि केंद्र सरकार ने देशवासियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है, और यह राहत देते हुए 28% जीएसटी को घटाकर 18% कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे ग्राहकों की भीड़ भी दुकानों पर देखने को मिलेगी और वह सामान खरीदने भी आएंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि अब त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है, जिस दौरान बाजारों में रौनक देखने को मिलेगी।