इन बदमाशों ने पोस्ट डालकर ली वारदात की जिम्मेदारी
बटालाः करवाचौथ की रात बटाला शहर के मुख्य चौक खजूरी गेट के नजदीक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। दरअसल, मोटरसाइकिल पर आए 2 युवकों ने खुलेआम कई राउंड फायर किए। वहीं घटना में 2 लोगों की मौत हो गई थी और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਬਟਾਲਾ ਫਾਇਰਿੰਗ ਵਿਰੋਧ ’ਚ ਸ਼ਹਿਰ ਬੰਦ, ਕਾਨੂੰਨ-ਵਿਵਸਥਾ ’ਤੇ ਉਠੇ ਸਵਾਲ
वहीं इस घटना को लेकर आज बटाला के कुछ संगठनों ने बटाला बंद का आह्वान किया था जिसके चलते संगठनों ने बाजारों में निकलकर बटाला शहर और दुकानों को बंद करवाया। इस दौरान संगठनों ने रोष मार्च भी निकाला। वहीं इससे पुलिस व कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठा रहे हैं। घटना को लेकर लोगों में भी काफी रोष पाया जा रहा है।
शिवसेना नेता रमेश नैयर ने बताया कि उन्होंने रात को ही फेसबुक पर आह्वान किया था कि बाजार बंद रखे जाएं। इसी के चलते लोगों को जागरूक कर बाजार को बंद करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों से फिरोती मांगी जा रही है और ऐसे अगर शरेआम लोगों को गोलियां मारकर मारा जाएगा, तो कोई अपना काम कैसे कर सकेगा। पुलिस को कई बार फिरोतियों की शिकायतें दी गई हैं, लेकिन इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाए कि पुलिस जुए वालों को पकड़ने तो आ जाती है, लेकिन इन बड़े अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जो शरेआम गुंडागर्दी करते हुए लोगों को मौत के घाट उतार रहे हैं। इसी के रोष में आज सारा दिन बाजार बंद रहेगा।
दूसरी ओर इस घटना की जिम्मेदारी हैरी चट्ठा ने ली है। उन्होंने बताया कि काका बुल्लोवाल ने उनके साथी को मारने वाले लंडा गैंग के सदस्य को पनाह दी थी। इसी के चलते उसको मौत के घाट उतारा गया है। वहीं उसने अपने साथियों का भी नाम लिया जिन्होंने यह घटना को अंजाम दिया और आगे भी कईयों को जान से मारने की धमकियां दी।