बेटी के शब्द सुन सभी हुए भावुक
लुधियानाः पंजाबी गायक राजवीर जवंदा का भोग समागम उनके पैतृक गांव पौना में किया गया। इस दौरान भोग समागम पंजाबी गायक गुरदास मान, हरभंजन सिंह मान, कुलविंदर बिल्ला, कनंवर ग्रेवाल, रेशम अनमोल, एक्टर रंजीत बावा, सतिंदर सत्ती, सचिन आहूजा, बुटा मोहम्मद और गगु गिल फिरोज खान समेत कई कलाकार पहुंचे। गांव के सरपंच हरजीत सिंह ने बताया कि आज राजवीर की आत्मिक शांति के लिए अरदास की गई। इस बीच जवंदा की बेटी अमानत कौर ने जो पिता के लिए शब्द कहें, उसे सुनकर हर कोई भावुक हो गया।
Read in English:
Emotional Farewell to Rajvir Jawanda as Thousands Attend Bhog Ceremony in Jagraon
दरअसल, बेटी ने कहा कि मेरे पापा दुनिया के सबसे प्यारे पापा हैं। वो कहते थे कि मैं उनकी लक्की चार्म हूं। वो कहते थे मैं तुझे बहुत प्यार करता हूं। मैं तेरे से दूर नहीं जाऊंगा, लेकिन आज वो मेरे से दूर चले गए। मेरे पापा के साथ हुआ है वो किसी और के पापा के साथ न हो। बेटी ने कहा कि वह अपने पापा का सपना पूरा करेंगी। वहीं राज्यसभा सदस्य विक्रम साहनी ने कहा कि जवंदा की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਰਾਜਵੀਰ ਜਵੰਦਾ ਦੀ ਪਤਨੀ ਨੂੰ ਮਿਲੇਗੀ ਸਰਕਾਰੀ ਨੌਕਰੀ, ਧੀ ਦੇ ਭਾਵੁਕ ਬੋਲ ਸੁਣੋ!
बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाएगी। इस संबंध में जल्द ही सीएम भगवंत मान से मिलेंगे। भोग समागम में पहुंचे गगु गिल ने कहा कि इस तरह के होनहार बहुत कम होते हैं। उसने छोटी सी उम्र में बड़ा नाम कमाया। वहीं इंदरजीत निक्कू ने कहा कि राजवीर जवंदा के जाने से पूरी पंजाबी कायनात को दुख है। इस तरह की मौत नहीं होनी चाहिए थी। बुटा मोहम्मद ने कहा कि परमात्मा का हुकम मानना पड़ता है। वो न तो कच्ची फसल देखता है और न पक्की फसल।
वहीं, पंचकूला पुलिस ने साफ किया है कि राजवीर जवंदा की मौत बोलेरो से टकराने से नहीं हुई थी। पुलिस के मुताबिक, वहां कोई काले रंग की बोलेरो गाड़ी मौजूद नहीं थी। जांच अधिकारी ने बताया कि 27 सितंबर को राजवीर बद्दी से शिमला जा रहे थे। वह पांच दोस्तों के साथ थे और सभी अपनी-अपनी बाइक पर सवार थे। पिंजौर के पास उनकी बाइक एक गाय से टकरा गई, जिससे वह गिर पड़े। लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत को लेकर अब हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है।