चंडीगढ़ः दलित महिला से मारपीट करने और जातिवादी टिप्पणी करने के आरोप में सजा काट रहे खडूर साहिब के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। महिला ने लालपुरा के खिलाफ तरनतारन सदर पुलिस थाने में महिला के साथ मारपीट करने और जातिवादी टिप्पणी करने के एक और मामले में पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल करने में देरी के कारण हाईकोर्ट में रिट पटिशन दायर की है।
अब हाईकोर्ट ने पुलिस से जवाब मांगा है। पुलिस ने अब यह कहकर जवाब दिया है कि वे मामले की दोबारा जांच करेंगे और 4 सप्ताह के भीतर चार्जशीट दाखिल करेंगे। लालपुरा इस पहले मामले में सजा काट रहे हैं और सजा पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट में पहुंच चुके हैं। 3 मार्च, 2013 को तरनतारन के उसमान गांव की एक दलित महिला अपने परिवार के साथ गोइंदवाल बाइपास पर एक शादी समारोह में पहुंची थी।
कुछ लोगों ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। आरोपियों में खडूर साहिब के वर्तमान विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा भी शामिल थे। पीड़िता ने पुलिस को बुलाया। 2013 के इस मामले में वर्तमान विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा और चार पुलिस अधिकारियों को तरनतारन सिटी पुलिस स्टेशन में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। बाद में 2015 के एक अन्य मामले में हरबिंदर कौर और लालपुरा समेत अन्य के खिलाफ मारपीट का क्रॉस-केस भी दर्ज किया गया था।
