गुरदासपुरः बटाला में बीते दिन शाम डेरा बाबा नानक रोड पर गोलियां मारकर दीप चीमा नामक नौजवान का कत्ल कर दिया गया था। वहीं इस घटना के बाद आज गैंगस्टर हैरी चट्ठा, केशव शिवाला और अमृत दालम ने जिम्मेदारी ली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा कि बटाला में दीप चीमा का कत्ल हुआ, उसकी जिम्मेदारी हैरी चिट्ठा, केशव शिवाला और अमृत दालम लेते हैं।
पोस्ट में लिखा कि हमारे एंटी गैंग गोपी बकरी और धोनी लंडे का खास आदमी था और उनके कहने पर प्रधान बनता था। आगे लिखा कि इसने ही हमारे भाई जुगराज का बेरिंग कॉलेज की प्रधानगी में नुकसान करवाया था और उसका एंटी प्रधान बनाया था, आज इसकी सजा मिल गई है।
गैंग ने अन्य को चेतावनी देते हुए कहा कि बाकी भी प्रधान तैयार रहें, सिरोपे उन्हें भी पहनाए जाएंगे। हमने पहले भी कहा था कि मारकर सबके कसूर बताएंगे, जो भी हमारी एंटी गैंग की हेल्प करेगा, उसका हाल यही होगा। बाकी जग्गू वीर का फोन चले या न चले, काम ऐसे ही होते रहेंगे। बाकी तैयारी रखो सब, पता नहीं किसकी मौत कहां आ जाए, वेट एंड वॉच अगली चेबर में गोली किस के नाम की, यह एक सरप्राइज ही है।
