लुधियानाः नगर निगम प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहा व्यक्ति उनके साथ खुले सीवरेज में गिर गया। दिल दहलाने वाली घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि सड़क के निर्माण के दौरान प्रशासन द्वारा सीवरेज का ढक्कन नहीं लगाया गया था। हालांकि वहां पर टूटी सड़क के किनारे से कई लोग गुजर रहे थे।
वहीं बाइक सवार व्यक्ति जैसे ही खुले सीवरेज के किनारे से निकलने लगा तो मिट्टी में उसका बैलेंस नहीं बन पाया। जिसके चलते वह 2 बच्चों सहित खुले सीवरेज में गिर गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला गया। वहीं इस मामले को लेकर निर्मल सिंह पूर्व चेयरमैन ने बताया कि उन्हें इस्टमैन चौक से ढंडारी रोड के निर्माण को लेकर घटना होने की सूचना फोन के जरिए मिली थी।
जहां ढंडारी रोड़ से सड़क से व्यक्ति का पैर फिसलने के चलते वह बच्चों सहित खुले सीवरेज में गिर गया। उन्होंने बताया कि वह सीवरेज करीब 18 फीट गहरा है। हालांकि घटना के दौरान इलाका निवासियों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं इस मामले को लेकर उन्होंने प्रशासन से घटना संबंधी अपील की है कि वह सीवरेज का ढक्कन लगाकर उसे बंद रखे ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके। उन्होंने कहा कि ठेकेदार या नगर निगम के कर्मियों के खिलाफ इस मामले की लापरवाही के चलते उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं विधायक को इस मामले को लेकर गंभीरता से ध्यान देने की पूर्व चेयरमैन ने अपील की है।