लुधियानाः जिले में एक व्यक्ति ने उसे जबरदस्ती झूठे केस में फंसाने और गैंगस्टर बनाने के आरोप लगाए है। व्यक्ति ने एक वीडियो जारी कर अपनी सफाई रखी और प्रशासन से इंसाफ की मांग की है। वीडियों में सचिन नाम के व्यक्ति ने बताया कि वह एक आम इंसान है और किसी दुकान पर दिहाड़ी करके अपने घर का गुजारा कर रहा है। लेकिन पिछली दिनी वह एक शूज दुकान पर शूज देखने गया था, वहां से कीमत पूछकर वापिस आ रहा था।
Punjab: व्यक्ति ने लगाए झूठे केस में फंसाने के आरोप, इंसाफ न मिलने पर दी आ त्मह त्या की ध मकी https://t.co/eEiI4EIB6y#RekhaGupta #CPRadhakrishnan #Parliament pic.twitter.com/NMEnMTb11k
— Encounter India (@Encounter_India) August 20, 2025
उसने बताया कि दुकानदार की ओर से झूठा आरोप लगाया कि उसने पिस्तौल निकालने की कोशिश की है। सचिन ने बताया कि उसने पैंट की पिछली जेब में मोबाइल रखा था वह उसे निकाल रहा था। जबरदस्ती उसे केस में फसाया जा रहा है और गैंगस्टर का नाम दिया जा रहा है। उसने बताया कि वह काफी दिनों से परेशान चल रहा है और उसे बदनाम किया जा रहा है। उसके घर पर छोटे-छोटे बच्चे, मां और अन्य पारिवारिक सदस्य भी परेशान है।
सचिन ने प्रशासन से इस पूरे मामले में जांच की मांग की और तुरंत इंसाफ दिलाने की अपील कही है। सचिन ने चेतावनी दी है कि अगर उसे इंसाफ नहीं दिया गया तो वह कुछ जहरीली वस्तु खाकर मर जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।