अमृतसरः अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया का आज रिमांड खत्म होने के चलते मोहाली अदालत में पेश किया जाएगा। अदालत में उनकी पेशी से पहले अमृतसर से मोहाली जाने वाले अकाली कार्यकर्ताओं और नेताओं को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने कड़ा रवैया अपनाते हुए कई अकाली कार्यकर्ताओं को उनके घरों में ही नजरबंद कर दिया। पुलिस का कहना है कि किसी को भी माहौल खराब करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
पुलिस का कहना है कि जांच में बाधा डालने की आंशका के चलते यह रोक लगाई गई है। बिक्रम सिंह मजीठिया के मामले के वकील एडवोकेट कर्नप्रीत सिंह मोनू को भी पुलिस ने उनके घर में नजरबंद कर दिया। मोनू ने मीडिया से बातचीत में बताया, वह एक वकील हूं और मजीठिया जी के केस में अदालत में पेश होना था, लेकिन बिना किसी नोटिस के पुलिस ने मुझे घर में ही कैद कर लिया।
बता दें कि बिक्रम सिंह मजीठिया को विजिलेंस ने 25 जून को गिरफ्तार किया था और आज उनकी रिमांड की अवधि खत्म होने पर उन्हें फिर से अदालत में पेश किया गया। इस मामले ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है।