बठिंडाः जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर दिन कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। ताजा मामला बठिंडा के मलोट रोड से सामने आया है जहां, एक पिकअप महिंद्रा गाड़ी पलट गई। गाड़ी के पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
जानकारी मुताबिक, महिंद्र पिकअप गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी बठिंडा से मलोट रोड पर जा रहा था कि इस दौरान हाइवे पर अचानक आवारा पशु सामने आ जाने से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। इस दौरान गनिमत यह रही कि लोगों ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि हादसे में ड्राइवर को कुछ गंभीर चोटे लगी हैं जिसे अस्पताल दाखिल करवा दिया गया है। घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचित कर दिया था।