अबोहरः पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह मंगलवार सुबह अचानक अबोहर पहुंचे और अनेक मोहल्लों व गलियों में जाकर वाटर सप्लाई की स्थिति का जायजा लिया। कुम्हारा वाला मोहल्ला, अजीमगढ़ सहित अनेक इलाकों के लोगों ने मंत्री को बताया कि पिछले कई महीनों से नलों से दूषित पानी आ रहा है जिसे पीकर लोग बीमार हो रहे हैं। एक घर में तो मौके पर ही नल से पानी लेकर जांचा गया।
इस मौके पर उनके साथ जिला फाजिल्का की डिप्टी कमिश्नर, एसडीएम अबोहर, नगर निगम अबोहर के अधिकारी और हल्का इंचार्ज अरुण नारंग भी मौजूद थे। दूषित पानी की सप्लाई पर नाराजगी जताते हुए स्थानीय निकाय मंत्री ने निगम अधिकारी एससी गुप्ता को तुरंत शोकाज नोटिस जारी करने के आदेश दिए और मौके पर लोगों को भरोसा दिया कि आगे से ऐसा नहीं होगा। हर हाल में लोगों को पीने का स्वच्छ पानी मुहैया करवाया जाएगा।
उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि कमरों और दफ्तरों से बाहर निकल कर लोगों की समस्याओं का हल करें। वहीं अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ ने इस बात पर रोष जताया कि स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह के अबोहर दौरे को लेकर उन्हें सूचित नहीं किया गया। नगर निगम अबोहर के मेयर तक को भी सूचित नहीं किया गया। जाखड़ ने कहा कि लगता है आप लीडरशिप हमसे घबराती है।