लुधियानाः वेस्ट हलके में होने वाले उपचुनाव को लेकर राजनीति गरमा गई है। आज नामाकंन प्रक्रिया का आखिरी दिन है। जिसके बाद से वोटों के लिए नेताओं द्वारा प्रचार जोरों किया जाएगा। वहीं इस चुनावों को ध्यान में रखते हुए शराब के शौकीनों को बड़ा झटका लगने जा रहा है। दरअसल, पश्चिमी विधानसभा में होने वाले उप चुनावों के मद्देनजर आबकारी विभाग ने 17 जून शाम 7 बजे से 19 जून शाम 6 बजे तक और 23 जून को वोटों की गिनती तक ड्राई डे घोषित किया है। ऐसे में लुधियाना में 4 दिनों के लिए शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
वहीं विभाग के कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने बताया कि यह आदेश विधानसभा के आसपास के 3 किलोमीटर के दायरे में लागू होंगे। कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने इन आदेशों का सख्ती से पालन करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि लुधियाना-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र तथा इसके साथ लगते 3 किलोमीटर के क्षेत्र में ड्राई डे घोषित किया गया है। इस निर्धारित अवधि के दौरान निर्दिष्ट क्षेत्रों में शराब की बिक्री, वितरण तथा सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारियों तथा संस्थाओं को इन प्रतिबंधों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।