होशियारपुर: जिले के दसूहा इलाके मे शराब ठेकादार के कारिंदो द्वारा गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार इस हमले मे एक बच्चे और दो महिलाओं सहित 6 लोग घायल हुए है। घायलों की पहचान अमन दीप शंकर पुत्र विजय कुमार, मधुसूदन, विजय कुमार ,अभिमन्यु,रजनी बाला,सिमरनजीत कौर के रूम में हुई है ।
जानकारी देते हुए पीड़ित परिवार के सदस्य वार्ड नंबर 13 के वाल्मीकि मोहल्ले निवासी अमन दीप शंकर ने बताया कि गली में शराब ठेकेदारों के कारिंदो ने घर के सामने गली में गाड़िया खड़ी की थी। जिसे हटाने के लिए उसके बेटे ने कहा कि उन्हें खेलना है।
इस दौरान दोनों पक्षी के बीच नोकझोक हो गई। जिसके बाद तेजधार हथियारो से लैस युवको ने परिवार पर धावा बोल दिया। जिसमे दो महिलाओं सहित बच्चा और चार पुरुष बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों के सिर, बाजू और कान पर तेजधार हथियारों से वार किया गया। जिन्हे इलाज के लिए दसूहा के सिविल हस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
पीड़ित परिवार ने दसूहा पुलिस से इंसाफ की मांग की है। वहीं इस संबंध में डीएसपी बलविंदर सिंह जोड़ा ने बताया कि उक्त मामले की गहनता से जांच की जा रही है और गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोनों पक्षों की ओर से मेडिकल करवा कर पुलिस को सौंप दिये गए है।