ठेकेदार पर लटकी कार्रवाई की तलवार…
बटाला: स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त ऑपरेशन चला कर दो व्यक्तियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सतिंदर सिंह और अजय के रूप मे हुई है।
इस मामले मे थाना इंचार्ज गुरदेव सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बटाला के निकट एक गांव में उक्त आरोपियों ने मार्च में सस्ती हुई शराबखरीद कर घर में ही गोदाम बनाया है। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस और आबकारी विभाग ने छापेमारी कर 344 पेटियाँ (4000 से ऊपर बोतल) विभिन्न ब्रांड की अंग्रेज़ी शराब ज़ब्त की है।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि दोनों शराब ठेकेदार के मुलाजिम थे और तथा पुलिस थाना सिविल लाइन बटाला के शराब ग़ैर-कानूनी तरीके से इकट्ठा कर महंगे दाम मे बेचने की फिराक मे थे। पुलिस इस मामले मे शराब ठेकेदार की भूमिका की भी जांच कर रही है।