फिरोजपुरः पंजाब के फिरोजपुर जिले में सुबह कोर्ट को आरडीएक्स से उड़ाने को लेकर ई-मेल के जरिए धमकी मिली थी। जिसके बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया और मौके पर पहुंची पुलिस व डॉग स्कवॉयड टीम ने कोर्ट परिसर को खाली करवाया। वहीं इस घटना के बाद अब मोगा के कोर्ट कॉप्लैक्स को बंब से उड़ाने की धमकी मिलने से कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया है।
धमकी मामले में एडवोकेट राकेश भारती ने बताया कि तकरीबन 9ः35 पर हमें बार एसोसिएशन से पता चला कि बिल्डिंग में आरडीएक्स होने की सूचना है। जिसके बाद प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते अपनी कार्रवाई शुरू कर दी। सुरक्षा के मद्देनजर सभी चैंबर खाली करवा दिए थे। हमने अपने सभी क्लाइंट को कोर्ट में आने से गुरेज करने की अपील की है। सर्च आपरेशन के दौरान किसी भी तरह का कुछ नहीं मिला है। फिलहाल यह एक धमकी की झूठी खबर थी। एक बजे के बाद कोर्ट को दोबारा खोला जा सकता है।
वहीं पुलिस अधिकार ने बताया कि बिल्डिंग को उड़ाने की धमकी की सूचना मिलते ही वह मौके पहुंचे। उसके साथ 5 डीएसपी, एसएचओ, एआरपी टीम और दल डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंची। पूरी बिल्डिंग की जांच की जा रही है। वैसे भी रूटीन में बिल्डिंग की चेकिंग की जाती है। आज धमकी की सूचना मिलने पर स्पेशल चेकिंग की है। फिलहाल कुछ भी नहीं मिला है। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। जो भी झूठी खबर फैला रहा है उस पर कार्रवाई की जाएगी।