फिरोज़पुरः भारत-पाकिस्तान विवाद के दौरान पाकिस्तान की ओर ड्रोन हमले भारत में किए गए थे। दरअसल, 6 और 7 मई की रात भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव शुरू हुआ था। इस दौरान 9 मई की रात सरहदी गांव खाई फेम में ड्रोन के कुछ हिस्से एक घर पर गिरने से घर में आग लग गई थी।
पाकिस्तानी ड्रोन हमले में एक परिवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस हमले में 50 वर्षीय सुखविंदर कौर की पहले ही मौत हो गई थी, जबकि उसका पति लखविंदर सिंह और बेटा जसवंत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बता दें कि इस हमले में घायल लखविंदर सिंह का डीएमसी अस्पताल लुधियाना में इलाज चल रहा था।
देर रात घावों का इलाज होने के दौरान लखविंदर सिंह ने भी दम तोड़ दिया। मिली जानकारी के अनुसार लखविंदर सिंह भी इस हादसे में 70 प्रतिशत जल चुके थे। पिछले 7 से 8 दिनों से लखविंदर सिंह की सेहत ज्यादा खराब हो रही थी। ऐसे में शरीर में इंफेक्शन होने के कारण उनको वेंटिलेटर पर रखा गया था और उनके डायलिसिस भी हो रहे थे। लेकिन देर रात लखविंदर सिंह की भी मौत हो गई।