गुरदासपुरः विदेश भेजने के नाम पर लोगों के साथ ठगी के कई मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला गुरदासपुर जेल रोड के पास से सामने आया है। जहां ड्रीम ओवरसीज नाम का दफ्तर चलाने वाले एक व्यक्ति पर विदेश भेजने के नाम पर कई नौजवानों से लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। दफ्तर के बाहर इकट्ठे हुए युवाओं का कहना है कि उन्हें विदेश भेजने के नाम पर ड्रीम ओवरसीज के मालिक ने उनसे ठगी करके दफ्तर को बंद कर ताला लगा दिया और फरार हो गया। इसी कारण वह दफ्तर के बाहर इकट्ठा होकर पुलिस प्रशासन को सूचना देने पहुंचे। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की शिकायतों के आधार पर एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इस संबंध में दफ्तर के बाहर इकट्ठे युवाओं ने कहा कि उन्होंने विदेश जाने के लिए जेल रोड पर स्थित Dream Overseas के मालिक को लाखों रुपये दिए थे और अब यह एजेंट उनसे पैसे लेकर दफ्तर को ताला लगाकर मौके से फरार हो चुका है और कई युवाओं को इन्होंने गलत आधार कार्ड भी दे दिए हैं। कुछ को ऑफर लेटर दिए गए थे पर उन्हें विदेश नहीं भेजा गया। युवाओं ने पुलिस से मांग की है कि इस एजेंट को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी का कहना है कि जेल रोड पर स्थित ड्रीम ओवरसीज कार्यालय के बाहर युवा इकट्ठे हुए थे। युवाओं ने आरोप लगाया है कि एजेंट ने उन्हें विदेश भेजने के नाम पर ठगी की है। उन्होंने सभी युवाओं से कहा कि वे थाने आकर एजेंट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं ताकि एजेंट के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।