परिवार सहित आत्महत्या की दी धमकी
गुरदासपुरः जम्मू-कटरा हाईवे विवाद दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है। इसको लेकर कई किसान और स्थानीय निवासी प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं गुरदासपुर के कोट धंदल गांव में एक परिवार के घर से ये हाईवे निकल रहा है जिसको लेकर परिवार ने मोर्चा खोल दिया है। उक्त परिवार ने विरोध प्रदर्शन शुरू करते हुए आत्महत्या करने की धमकी दी है। इसको लेकर परिवार का मुखिया आत्महत्या करने के लिए घर की छत पर भी चढ़ गया।
Punjab News: Jammu-Katra हाईवे विवाद; घर की छत पर चढ़ा व्यक्ति, परिवार सहित आत्महत्या की दी धमकी, देखें Videohttps://t.co/rQFvBDvfQ4#IndiaPakistanWar #seemahaider #JacksonWang pic.twitter.com/jfQluUm39q
— Encounter India (@Encounter_India) May 4, 2025
उल्लेखनीय है कि परिवार द्वारा बनाए गए मकान से हाईवे निकल रहा है और प्रशासन ने आज इसको गिराने की कार्रवाई करने है। परिवार का कहना है कि उन्होंने कई सालों की मेहनत के बाद यह घर बनाया है और अब जम्मू-कटड़ा राजमार्ग हमारे घर से होकर गुजरता के चलते हमारे खून-पसीने की कमाई से बनाए इस घर को प्रशासन द्वारा गिराया जा रहा है, जो उन्हें ना मंजूर है। उन्होंने कहा कि, हमें उचित मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है। परिवार का कहना है कि अगर प्रशासन ने हमारे साथ धक्का-मुक्की की तो पूरा परिवार आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान परिवार के बुजुर्ग का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।