बटालाः जिले के कादिया रोड पर सरेआम गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और नौजवान का दो दिन पहले गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था। इस घटना की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली थी। वहीं आज जग्गू के परिवार के सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर संस्कार ना करने का ऐलान किया है। इस दौरान जग्गू की मां का शव बटाला एसएसपी कार्यालय के बाहर रखकर धरना देने की घोषणा की गई।
इस घटना की जिम्मेदारी लेने के बाद आज फिर से बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है। जिसमें बंबीहा गैंग ने कहा कि वह जग्गू की माता को टारगेट करने नहीं आए थे। गलती के साथ उनकी माता की मौत हुई है जिसके लिए वह अफसोस प्रगट कर चुके हैं। वहीं इसके बाद आज एक और पोस्ट सामने आई है जो कि जग्गू भगवान पुरिया की टीम के द्वारा पोस्ट की गई है जिसमें लिखा गया है कि हमें कोई गलत न कहें, अब हद पार हो गई।
उक्त घटना के बाद जग्गू भगवानपुरिया ग्रुप की ओर से भी एक पोस्ट डाली गई है। जिसमें लिखा गया है कि हमारे भाई और माता का जो कत्ल हुआ गलत हुआ। हमारी जो दुश्मनी है, वह आपस में है, न कि एक दूसरे के परिवार के साथ। मां-बाम सबके आम लोगों की तरह रहते हैं। हम हमेशा करते हैं हमने जिन लोगों का कत्ल किया वह हमारी तरह क्रिमिनल थे, आम लोग नही। गैंगवार चलती है, लेकिन परिवार को टारगेट करना गलत है। इन्होंने कुछ समय पहले भी एक दस साल के बच्चे का कत्ल कर दिया था और बाद में माफी मांग ली थी। हमने कभी किसी के परिवार का नुक्सान नहीं किया।
पहले भी हमारे भाईयों के कत्ल हुए और हमने बदले भी लिए। चलो आज हमारा भाई और मां चले गये, आज चैलेंज करने का टाइम नहीं है। ये वाहेगुरु तय करेगा कि आगे क्या होगा। वो मां जिसने मेरे लिए बहुत तंगी देखी, मैं उसका देना नहीं दे सकता, आज मैं अपने बाप को भी याद कर रहा हूं। वाहे गुरू मेहर करें अब हमें भी कोई गलत न कहें, क्योंकि अब हद पार होगी। वही गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की माता और रिश्तेदार का कल शाम को पुलिस की हाजरी मैं पोस्टमार्टम करवाया गया था