गुरदासपुरः पिछली दिनी जग्गू भगवानपुर की माता हरजीत कौर और उनके गार्ड करनवीर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में परिवार की ओऱ से इंसाफ के लिए अमृतसर-पठानकोट हाईवे पर धरना दिया गया। करीब 5 घंटे धरना चलने के बाद समाप्त कर दिया गया। परिवार का कहना है कि पुलिस ने उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिसके बाद धरना खत्म करने का फैसला किया गया है।
डीएसपी परमवीर सिंह ने बताया कि बटाला पुलिस की ओर से परिवारों को आश्वासन दिया गया कि उनकी दी शिकायत की जांच की जाएगी और साथ ही परिवारों को सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी। वहीं मृतक परिवार के सदस्य और उनके वकील के अनुसार मांग थी कि उनकी शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाए, जिस पर बटाला पुलिस ने लिखित आश्वासन दिया है। पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है, जल्द ही मामले में कार्रवाई करते आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।