बटालाः गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां और नौजवान का 2 दिन पहले गोलियां मारकर कत्ल कर दिया गया था। जिसकी जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली थी। जिसके बाद जग्गू के परिवार ने इंसाफ न मिलने तक शव को सड़क पर रखकर धरना लगा दिया है।
जग्गू के परिजनों का है कि जब तक आरोपी पकडे नहीं जाते शव का संस्कार नहीं किया जायेगा। धरना की सूचना के बाद पुलिस अधिकारियों द्वारा परिजनों से बात की जा रही है। लेकिन परिजन अभी तक धरने पर अड़े हुए है। पुलिस द्वारा अभी तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर परिजनों में भारी रोष पाया जा रहा है।
बता दें कि इस घटना की जिम्मेदारी लेने के बाद बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर की है। जिसमें गैंग ने कहा कि वह जग्गू की माता को टारगेट करने नहीं आए थे। गलती से माता की मौत हुई है, जिसके लिए अफसोस प्रगट करते हैं। जिसके बाद जग्गू भगवान पुरिया की टीम द्वारा पोस्ट की गई। जिसमें लिखा था कि हमें कोई गलत न कहें, अब हद पार हो गई।