फरीदकोट: पाकिस्तान के उकसावे और ड्रोन हमले का भारत ने देर रात मुंहतोड़ जवाब दिया है। वहीं देर रात जालंधर, पठानकोट, होशियारपुर सहित कई इलाकों में भारतीय सेना ने पाक की मिसाइल और ड्रोन अटैक को नाकाम किया है। सूत्रों के अनुसार आज फरीदकोट में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। जिला मजिस्ट्रेट पूनमदीप कौर द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, जिले में कल देर रात से अगले आदेश तक मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
बता दें कि पंजाब सरकार ने राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को 3 दिनों के लिए बंद रखने का फैसला लिया है। वहीं आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं के साथ सुबह मीटिंग कर रहे है। बताया जा रहा हैकि आज रक्षा मंत्री के साथ तीनों सेनाओं की मीटिंग में महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते है।