2 आरोपी 12 किलो हेरोइन के साथ काबू
फरीदकोटः जिला पुलिस ने आज विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करने बारे जानकारी दी। फरीदकोट पुलिस ने जहां, दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया, वहीं सीमा पार से लाई गई 12.100 किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये में है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਸਰਹੱਦ ਪਾਰੋਂ ਆਈ 12 ਕਿਲੋ ਹੈਰੋਇਨ ਨਾਲ ਫਰੀਦਕੋਟ ਪੁਲਿਸ ਦੀ ਵੱਡੀ ਕਾਰਵਾਈ
एसएसपी फरीदकोट डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि फरीदकोट पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। थाना सदर फरीदकोट की पुलिस ने जिले के गांव जूडी वाला निवासी सुखप्रीत सिंह और फिरोजपुर जिले के गांव वान निवासी कादर सिंह को गिरफ्तार कर उनसे सीमा पार से आई 12.100 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है, ताकि उनसे इस मामले में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाया जा सके और यह भी पता लगाया जा सके कि उनके संबंध किन अंतरराज्यीय नशा तस्करों से हैं।
उन्होंने बताया कि फरीदकोट पुलिस की यह अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है और थाना सदर व पुलिस चौकी गांव गोलेवाला की पुलिस टीमों ने करीब 10 दिन की कड़ी मेहनत के बाद यह सफलता हासिल की है। पकड़े गए तस्करों से शुरुआती पूछताछ में हमें काफी सुराग मिले हैं और रिमांड के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है।