पटियालाः जिले में 2 युवकों के साथ मारपीट और थर्ड डिग्री टॉर्चर करने का मामला गरमा गया है। वहीं इस मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के आदेश पर इंस्पेक्टर यशपाल शर्मा और एएसआई बलबीर सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों के खिलाफ थाना घग्गा में केस दर्ज किया गया है। दरअसल, 26 जून को हुई घटना की शिकायत घग्गा की वार्ड नंबर 6 की रहने वाली वरिंदर कौर ने की थी।
Read In Punjab: ਪਟਿਆਲਾ ਥਰਡ ਡਿੱਗਰੀ ਟਾਰਚਰ ਮਾਮਲਾ : ਇੰਸਪੈਕਟਰ ਅਤੇ ਏ.ਐਸ.ਆਈ. ਮੁਅੱਤਲ, ਗ੍ਰਿਫਤਾਰੀ ਲਈ ਛਾਪੇਮਾਰੀ ਜਾਰੀ
उसने बताया कि हरप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह ने उसके साथ मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने 10 जुलाई को मुकदमा दर्ज किया था। अब पुलिस टॉर्चर करने वाले अफसरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वरिंदर कौर ने आरोप लगाया था कि उसकी जमीन जोतने को लेकर उक्त दोनों युवक उसे रोकते हैं और मारपीट की। केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने हरप्रीत सिंह को पकड़ा था।
हरप्रीत सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि उसे थाने में थर्ड डिग्री दी गई है और करंट भी लगाया गया। हरप्रीत सिंह के मेडिकल करवाने के दौरान मारपीट की रिपोर्ट बनी थी, जिसके बाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद तत्कालीन एसआई यशपाल शर्मा और एएसआई बलवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए। इसके बाद एसएसपी ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की।