मोहालीः फेस-2 में घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को टक्कर मारने की घटना सामने आई है।जहां घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को इनोवा चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि आधी रात को घरों में सोए लोग धमाके की आवाज सुनकर घरों से बाहर निकल आए। घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार होने की कोशिश करता है, लेकिन गाड़ी स्टार्ट ना होने के कारण लोगों ने चालक को काबू कर लिया। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को काबू करके गाड़ी जब्त कर ली गई।
घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि इनोवा चालक के आगे कोई वाहन नहीं आया, लेकिन राइट साइड जाकर किसी तरह घर के बाहर खड़ी गाड़ियों को चालक ने टक्कर मार दी। शक जताया जा रहा है कि चालक को नींद आने के कारण यह हादसा हुआ है। हादसे में इनोवा गाड़ी के एयरबैग खुल गए, जिसके चलते चालक की जान बच गई। वहीं घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।