फिरोजपुरः हलका गुरु हरसहाए गांव झोक मोहरे में एक युवक और उसके साथी की पिटाई का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि रात को गांव में शौर मचा कि चोर आ गए हैं और चोरी कर रहे हैं। जब युवक और उसका साथी नहर के पुल पर गए, तो वहां कुछ युवक नहर के पुल की रेलिंग चोरी कर रहे थे, जिसकी वीडियो भी युवकों ने बनाई। गांव के सरपंच को यह वीडियो दिखाई।
बातचीत के दौरान उक्त युवकों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। जब साथी युवक ने उसे रोकना चाहा तो उसकी भी पिटाई कर दी। हमले में दो युवक घायल हुए है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल ममदोट में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज जारी है। वहीं हमले में घायल युवकों ने बताया कि गांव में चोरी की सूचना मिली थी। जब वह भागकर चोर को देखने गए तो मौके पर एक को काबू कर लिया। जिसके बाद सरपंच को सूचित किया। पता चला कि उक्त चोर सरपंच का भतीजा है। सरपंच ने उन्हें मामला शांत करने को कहा। जब वह वापस आने लगे तो चोरों ने उनके ऊपर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
पीड़ित परिवार ने कहा कि पुलिस चोरों पर कोई कार्रवाई नहीं करती, लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। परिवार ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए।