फिरोजपुरः जिले में गोली चलने की घटना सामने आई है। गांव काला मिड्डू (गांव आरिफके) में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान जीजे ने साले पर गोलियां चला दीं। घटना में 3 गोलियां लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मामले की जानकारी देते हुए परिवार के सदस्यों ने बताया कि पिछले काफी समय से लड़के की तरफ से उनकी लड़की को तंग परेशान किया जा रहा था और मारपीट की जा रही थी।
इसको लेकर उन्होंने कई बार लड़के को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। गांव कमाला मिडू और बग्गू वाला के बीच कबड्डी टूर्नामेंट हो रहा था, तब उनके जीजे ने आकर वहां अपने साले जगराज सिंह और उसके बच्चे पर गोलियां चला दीं। इस दौरान जगराज सिंह को लगभग चार गोलियां लगीं और बच्चे के कान के पास से एक गोली निकल गई। जगराज सिंह घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे एसएसपी भूपिंदर सिंह ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक दोनों परिवारों में किसी बात पर विवाद चल रहा था। जिसको लेकर गांव में पंचायत भी बैठ चुकी थी। वीरवार को दोबारा फैसले के लिए पंचायत बैठनी थी। इससे पहले बुधवार की शाम कबड्डी मैच के दौरान जीजा ने साले पर गोलियां दाग दी। साले की हालत चिंताजनक है। बताया जा रहा है कि उसके 5 साल के बच्चे के कान पर गोली लगी है, जो जख्मी हो गया है।