गुरुहरसहाएः फिरोजपुर के आस-पास के गांवों में लगी भयानक आग से लालचियां, छप्पा अड़िकी, झावला और कोहर सिंह वाला में सैंकड़ों एकड़ नाड़ और सैंकड़ों एकड़ गेहूं जलने की सूचना मिली है। दरअसल, दोपहर में तेज हवाओं के कारण आग फैल गई। गांव के किसानों ने अपने-अपने ट्रैक्टर और अन्य साधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहने के कारण आग गांव कोहर सिंह वाला के रेलवे स्टेशन के पास फैल गई।
इससे गांव कोहर सिंह वाला के किसान अंगरेज सिंह के 8 एकड़ गेहूं जलकर नष्ट हो गए। इसके अलावा किसान नरिंदर सिंह के खेतों में 25 एकड़ गेहूं जल गया। गांव दिलाराम में एक किसान के 18 एकड़ और बस्ती लाभ सिंह वाली में भी विभिन्न किसानों के 20 एकड़ गेहूं आग से जल गए। इस आग से कई अन्य किसानों की भी गेहूं की फसल जल गई। फायर ब्रिगेड काफी देर से पहुंची, जिससे यह गेहूं जल चुका था।
इसी तरह ज़ीरा के नज़दीकी गाँवों में आग लगने से सैंकड़ों एकड़ गेहूं और नाड़ जल गई। जानकारी के अनुसार मलोके गाँव के पास हड्डा रोड़ी के नज़दीक लगी आग इस कदर बढ़ गई कि गाँव गामे वाली, बस्ती मलो के, हाजी वाली, बस्ती मलसियां आदि सैंकड़ों एकड़ क्षेत्र में फैल गई, जिससे किसानों की गेहूं आग की भेंट चढ़ गई।
इस मौके पर धरमकोट, फिरोजपुर और ज़ीरा की 6 फायर ब्रिगेड गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौजूद थीं, पर आग इतनी भयानक थी कि आग बुझाने के बावजूद भी वह बस्ती बूटे वाली और अन्य इलाकों को अपनी चपेट में ले रही थी। इस आग से जहां किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं इस लगी आग में किसानों के ट्रैक्टर और कम्बाइन के जलने की भी खबर है। इस मौके पर इलाके के कई किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ जमीन का आग लगने से बचाव करने में जुट गए।