लुधियानाः जिले के कुंदन पूरी इलाके में नाबालिक बच्ची के साथ रेप करने की घटना सामने आई है। घटना की शिकायत पीड़ित परिवार ने कैलाश चौंकी की पुलिस को दे दी है। आरोपी सुरिंदर रिश्ते में नाबालिक लड़की का जीजा लगता है। आरोपी सुरिंदर के 3 बच्चे है और वह कढ़ाई की मशीनें चलाने का काम करता है। मिली जानकारी के अनुसार किराए के घर में सुरिंदर पत्नी व 2 सालियों के साथ रहता है।
जहां महिला ने अपने पति पर ही बहन के साथ रेप करने के आरोप लगाए है। पत्नी का आरोप है कि सुरिंदर पति ने उसकी बहन के साथ रेप किया है। महिला ने बताया कि 13 साल पहले उसकी सुरिंदर के साथ शादी हुई थी। महिला का आरोप है कि जब बहन घर आकर कमरे में आराम करने गई और नीचे नहीं आई। इसके बाद उसका पति कमरे से बाहर निकल नीचे आया तो उसे पति पर शक हुआ। जिसके कुछ देर बाद बहन नीचे आकर रोने लगीं और उसने सारी घटना के बारे में बहन को बताया।
पत्नी ने आरोप लगाए है कि पति पिछले 2 साल से उसकी बहन को नशीली गोली खिला उसके साथ रेप कर रहा। सुरिंदर की साली नाबालिग है और 9 कक्षा की छात्र है। महिला ने पुलिस से गुहार लगाते हुए कहा कि उसके पति सुरिंदर को फांसी की सजा दी दिलाई जाए। इस मामले में कैलाश चोंकी इंचार्ज भजन सिंह ने बताया की उन्हें एक कंप्लेंट आई है कि सुरिंदर नामक व्यक्ति ने नाबालिक साली के साथ रेप किया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।