गुरदासपुर: सोहल गांव में 50 साल पुराने एक घर की खुदाई के दौरान मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। बंद पड़े इस घर में कंकाल मिलने की खबर जंगल में आग की तरह फैली और पूरे गांव में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही गांव के सरपंच ने तुरंत पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह घर कुलवंत सिंह नामक व्यक्ति का है, जो पिछले 5–6 महीनों से लापता है।
उसकी पत्नी ने पति की गुमशुदगी की शिकायत पहले ही दर्ज करवाई थी। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि बरामद हुआ कंकाल उसी का है या किसी और का। गांव के सरपंच ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे घरवालों ने सूचना दी थी कि नींव खुदवाते समय बंद पड़े मकान में खुदाई के दौरान मानव कंकाल मिला है। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।