होशियारपुरः शहर के माहिलपुर कस्बे में एक भयानक सड़क हादसे में लड़की की दोनों टांगे कटने का मामला सामने आया है। जब लड़की स्कूटर पर सवार होकर अपने घर से माहिलपुर की तरफ आ रही थी तो माहिलपुर के मेन चौक पर उसके पीछे आ रहे एक ओवरलोड बजरी से भरे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसकी स्कूटर कंट्रोल से बाहर हो गई और वह ट्रक के टायरों के नीचे आ गई, जिससे उसके दोनों पैर कट गए। राहगीरों की मदद से उसे सिविल हॉस्पिटल माहिलपुर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत उसका फर्स्ट एड देना शुरू किया और लड़की को PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
डॉ. बलजिंदर कुमार ने बताया कि उनके पास सुबह करीब 9 बजे एक्सिडैंट केस आया था। इस दौरान लड़की की टांगे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं और उसकी हड़ियां भी बुरी तरह टूट चुकी हैं। उन्होंने लड़की को प्राथमिक उपचार देकर PGI चंडीगढ़ रेफर कर दिया है, ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके। दूसरी ओर पुलिस ने टिप्पर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बता दें, माहिलपुर इलाके के लोगों को ओवरलोडेड टिपरों की वजह से रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर जमा हुए लोगों ने बताया कि ओवरलोडेड टिपरों की वजह से रोजाना सड़क हादसे होते रहते हैं और इसमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है और अगर पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन की बात करें, तो वे भी टिप्परों का कोई चालान नहीं काटते। लोगों ने मांग की कि इन ओवरलोडेड ट्रकों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।