तरनतारनः जिले के गोहलवड़ के पास पेट्रोल पंप के पास ट्रक और इनोवा कार की टक्कर होने की घटना सामने आई है। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। 28 वर्षीय नवदीप सिंह पुत्र बचित्तर सिंह निवासी गली पप्पू भगत वाली गुरु दा खूह तरनतारन और 17 वर्षीय जुगराज सिंह पुत्र रजिंदर सिंह निवासी गली पप्पू भगत वाली गुरु दा खूह तरनतारन के रूप में हुई है। इनोवा चालक किसी निजी काम से तरनतारन से अमृतसर जा रहे थे।
इस दौरान देर रात जब उनकी कार गोहलवड़ के पास पेट्रोल पंप के पास पहुंची तो विपरीत दिशा से तरनतारन की ओर से एक बड़ा ट्रक ट्राला आ रहा था, जिसकी उनकी इनोवा कार से टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना सिटी तरनतारन के एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने के बाद वह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे, जहां ट्रक से टकराने के बाद गंभीर रूप से दुर्घटनाग्रस्त हुई इनोवा कार में फंसे 2 युवकों को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। जब उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तो उनकी मौत हो चुकी थी। जांच में सामने आया कि दोनों अविवाहित थे। एएसआई बलदेव सिंह ने बताया कि इस मामले में ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।