होशियारपुरः जिले दसूहा-हाजीपुर मुख्य मार्ग पर अड्डा सीप्रियां में एक्टिवा और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान आकाशदीप विर्क पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव सिंघपुर के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक आकाशदीप किसी काम से हाजीपुर गया था।
जब वह वापस लौट रहा था तो सिंगोवाल में उसकी टक्कर लड़कियों को ले जा रही एक एक्टिवा से हो गई। इस दुर्घटना में आकाशदीप के सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में एक्टिवा सवार लड़कियां भी गंभीर रूप से घायल हो गईं। लड़कियों को मुकेरियां के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक आकाशदीप 3 बहनों का इकलौता भाई था। आकाशदीप की मौत से गांव में शोक की लहर छा गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।