अमृतसरः जिले में प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुतली घर के पास द सीनियर स्टडी स्कूल को धमकी भरा ईमेल मिला था। जिसके बाद स्कूल को खाली करवा दिया गया है। वहीं स्कूल प्रशासन की ओर से स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई। जिसको लेकर DCP आलम विजे सिंह ने स्कूल प्रशासन और परिजनों को किसी भी तरह की कोई चिंता नहीं करने की अपील की है।
आलम विजे ने बताया कि अमृतसर के स्कूलों को भेजे गए ई-मेल के संबंध में टीमें जांच कर रही है। पुलिस टीमें स्कूल में जाकर हर तरह की चेकिंग में जुट गई है। टेक्निकल टीमें ई-मेल को ट्रैक करने में लगी हुई है, जल्द ही मामला साफ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है। जिसमें कई ईमेल स्कूलों को मिली थी। जांच में पता चला था कि वह स्कूल के ही कुछ शरारती बच्चों की ओर से भेजी गई थी। फिलहाल किसी भी तरह से डरने की जरूरत नहीं है। अमृतसर पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए वचनबद्ध है।
वहीं बच्चों के माता-पिता ने कहा कि बिना किसी स्पष्ट कारण के अचानक ‘सिक्योरिटी कारण’ बताकर बच्चों को घर भेजना बेहद चिंता का विषय था। माता-पिता ने कहा कि जब भी स्कूलों से जुड़ी बच्चों की सुरक्षा का मामला होता है, तो डर स्वाभाविक है। एक बच्चे की मां ने कहा कि अगर 10-12 स्कूलों को ईमेल आई हैं, तो यह छोटी बात नहीं है।
वहीं एसपी ने बताया कि पूरी स्थिति तेजी से नियंत्रण में लाई गई है और अब तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है। यह मजाकिया ई-मेल लगता है। फिर भी, सभी स्कूलों की सुरक्षा की समीक्षा की गई, सीसीटीवी चेक किए गए और सुरक्षा कर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।