चंडीगढ़ः एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। शनिवार रात 12:30 बजे सेक्टर 16/17 लाइट पॉइंट से कार मटका चौक को तोड़ते हुए ऊपर जा चढ़ी। गनीमत रही कि किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। हादसे के दौरान मर्सिडीज कार के एयरबैग तक खुल गए।
सूचना मिलते ही सेक्टर-3 थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और मामले की जांच चल रही है। शनिवार रात 12:30 बजे मर्सिडीज कार सवार सेक्टर-9 की तरफ जा रहे थे। जब वह मटका चौक के पास पहुंचे तो कार सीधा चौक से टकराते हुए चौक के ऊपर चढ़ गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस ने पहुंच घटना का जायजा लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है।