फिरोजपुरः बाज़ारों और भीड़‑भाड़ वाले इलाकों में पटाखे बेचने पर प्रशासन ने पूरी तरह पाबंदी लगाई हुई है। वहीं दुकानदारों को बाजारों में पटाखे बेचने को लेकर सख्त निर्देश भी जारी किए गए हैं। इस मामले को लेकर कैंट इलाके के 2 लोगों ने माननीय हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी कि दायर याचिका में कहा था कि भीड़‑भाड़ वाले इलाकों में पटाखे नहीं बेचे जाने चाहिए। उनका मानना है कि इससे शहर को नुकसान होने का खतरा है। माननीय अदालत के द्वारा जारी आदेशों की कॉपी एसएसपी और डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर को दी गई।
जिसमें अपीलकर्ता ने बताया कि शहर की सुरक्षा के लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने माननीय हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। अब प्रशासन से मिलने पर उन्हें सूचित किया गया कि अभी भी बाजारों में पटाखे बिक रहे हैं और उसे रोका जाए। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन पूरी तरह कार्रवाई नहीं करता तो उन्हें फिर से माननीय अदालत का रुख करना होगा।
इस बारे में एसएसपी ने बताया कि हमने सख्ती से भीड़‑भाड़ वाले इलाकों में पटाखे बेचने पर रोक लगा दी है और निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिनके पास लाइसेंस नहीं है वे पटाखे नहीं बेच सकते। यदि कोई बेचने का काम करेगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।