लुधियानाः जिले में पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ के शो को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार इस शो के दौरान गीतों को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, डीसी लुधियाना, चेयरमैन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर से जवाब मांगा है।
दरअसल, लुधियाना में शो के दौरान दिलजीत दोसांझ द्वारा गाए गए गानों को लेकर कोर्ट की अवमानना मामले पर आज सुनवाई हुई। यह याचिका पंडित राव धरनवार ने दायर की थी। इसके बाद कोर्ट ने नोटिस जारी कर 7 फरवरी 2025 तक जवाब दाखिल करने को कहा है। इस मामले की अगली सुनवाई 7 फरवरी को होगी।