अमृतसरः धन-धन श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के पवित्र अवसर पर सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब पर आध्यात्मिक रौनक का अद्भुत नजारा दिखाई दिया। श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व को लेकर सुबह से ही संगत दरबार साहिब में नतमस्तक होनी शुरू हो गई थी। संगत ने दरबार साहिब पहुंच स्नान, गुरु घर के दर्शन और अरदास की।
इस पवित्र अवसर पर सच्चखंड श्री दरबार साहिब की परिक्रमा पर हैलिकॉप्टर के माध्यम से सुंदर फूलों की वर्षा की गई, जिससे पूरा पारिवारिक और आध्यात्मिक माहौल बन गया। संगत की ओर से वाहेगुरु जी के जयकारे लगाए गए। शोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां कीर्तन दरबार, लंगर सेवा और अरदासों के माध्यम से गुरु साहिब के चरणों में श्रद्धा भाव प्रकट किए गए।