मोगाः पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस दिन रात एक कर नशा तस्करों को पकड़ रही है और जेलों में बंद कर रही है, ताकि नशे की चेन को तोड़कर पंजाब को नशा मुक्त किया जाए। उसी कड़ी के तहत मोगा पुलिस हर रोज गांव-गांव जाकर कासो आपरेशन कर रही है जिसमें जो शकी व्यक्ति नशा बेचते या करता हैं, उन्हें पकड़कर जेलों में बंद किया जा रहा है।
वहीं नशा करने वाले युवकों को नशा छुड़ाउ केंद्रों में भर्ती कर उनका इलाज करवाया जा रहा है, ताकि वह युवक नशा छोड़कर अपना अच्छा रोजगार चला सकें। आज मोगा के बाघापुराना की पुलिस ने सुबह-सुबह डीएसपी दलबीर सिंह की अगुवाई में बाघापुराना सब डिवीजन के गावों में कासो आपरेशन चलाया और नशा तस्करों के घरों को पूरी तरह से खंगाला गया।
डीएसपी दलबीर सिंह ने कहा कि जो भी नशा बेचता है वह अपनी हरकतों से बाज आ जाए, नहीं तो पुलिस उस पर कड़ी कार्रवाई करेगी। लोगों से अपील करते हुए डीएसपी ने कहा कि नशा बेचने वाले की सूचना पुलिस को दी जाए, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और सूचना देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से ही नशे को जड़ से खत्म किया जा सकता है।